बिहार के रोहतास जिला के सासाराम में लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है सासाराम तकिया मोहला बांदा के निवासी किन्नरों ने छठ पूजा कर रही है आज खरना पूजन में मुरादाबाद नहर में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पित किया है। भगवान भाष्कर की आराधना में किन्नर समाज ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है बता दें कि छठ पूजा में खरना पूजा व्रतियों के मन की शुद्धता के लिए होता है। इस दिन से व्रती 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत के लिए तैयारी करती हैं।
जहां मन की शुद्धता के बाद खरना का प्रारंभ होता है।
वही किन्नर चंदा ने कहा की हम 15 सालो से लगातार छठ पूजा करती आ रही हूँ आज खरना का तयारी कर रही हूँ आज से 36 घंटे निर्जला व्रत करती हूँ में दुआ करती हूँ की देश दुनिया में शांति कायम रहे देश हमारा और तरक्की करें सभी लोग सुखी संपन्न रहे |
पायल किन्नर ने कहा कि हम सभी किन्नर समाज बड़ी धूमधाम से छठी मैया का व्रत करती हूं और दुआ करती सभी लोगों पर छठी मैया का कृपा बनाए रखें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें