छठ हिन्दू का सबसे बड़ा पर्व है..लोक आस्था के इस महान पर्व के अवसर पर पटना लंगर टोली चौराहा के भारत माता मंडली के अध्यक्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य व समाजसेवी डॉ सुनील दूबे हर साल की भाति इस साल भी 501 छठ व्रतियों के बीच साड़ी सुप नारियल अगरबत्ती व फल वितरित किए इस अवसर पर डॉ सुनील दूबे ने कहाँ कि बिगत 20 सालों से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित कर रहे...उन्होंने कहाँ कि छठ व्रतियों के बीच यह उनका छोटा सा प्रयास है....उन्होंने आगे कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है और छठ व्रती भगवान सूर्यदेव की उपसना करते है..ये पर्व लगातार चार दिनों की होती है. भगवान भास्कर की पूजा करने से छठ व्रती की सारि मनोकामना पूर्ण होती है..और घर मे सुख समृद्धि आती है..देश के अन्य राज्यों मे छठ धूमधाम से मनाई जाती है और विदेश मे रहने वाले प्रवासी बिहारी भी पूरी श्रद्धा से ये पर्व मनाते है..उन्होंने राज्य के लोगों को छठ की शुभकामना व मुबारकबाद दी
Live News
शनिवार, नवंबर 18, 2023
Home
Hindi
पटना लंगर टोली चौराहा के भारत माता मंडली के अध्यक्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य व समाजसेवी डॉ सुनील दूबे 501 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित किए
पटना लंगर टोली चौराहा के भारत माता मंडली के अध्यक्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य व समाजसेवी डॉ सुनील दूबे 501 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित किए
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें