यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जनवरी 05, 2023

अब दिल्लीवालों के लिए गोवा जाना और भी आसान, Indigo ने दी सौगात

 अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गोवा जाने की सोच रहे हैं. लेकिन 1900 किलोमीटर के इस सफर में लगने वाला समय आपके लिए है. दरअसल, अब आप तीन घंटे से भी कम समय में ये सफर पूरा कर सकते हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार से न्यू गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परिचालन शुरू कर दिया है.....गोवा (Goa) में दूसरा हवाई अड्डा चालू होने पर इंडिगो (Indigo) ने इस रूट पर फ्लाइट की शुरुआत हैदराबाद-गोवा (Hydrabad-Goa) के बीच सीधी उड़ान के साथ की.इसके साथ ही ये एयरलाइन के 6ई नेटवर्क का 76वां घरेलू और 102वां ओवरऑल डेस्टिनेशन बन गया. कंपनी मोपा और हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद जैसे 8 डोमेस्टिक डेस्टिनेशंस के बीच वीकली 168 उड़ानें संचालित करेगी. Indigo Airline ने गोवा की लोकप्रियता के कारण बढ़ती मांग और ग्राहकों को ज्यादा व किफायती ऑप्शंस उपलब्ध कराने के मद्देनजर ये संचालन शुरू किया है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top