यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जनवरी 10, 2023

रेप केस में फंसे बिहार के आईएएस संजीव हंस पर पटना के रूपसपुर थाना में केस दर्ज

 रेप केस में फंसे बिहार के आईएएस संजीव हंस पर पटना के रूपसपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है,संजीव हंस के साथ पूर्व विधायक गुलाब यादव भी रेप मामले में दोषी थे,रेप पीड़िता वकील गायत्री देवी को दानापुर सर्किल इंक्स्पेक्टर Manju kumriने गायत्री देवी को रूपसपुर थाने में 12 जनवरी को बुलाया है जिससे आगे की पूछताछ पुलिस करेगी 


 कुछ दिन पहले कोर्ट ने दोनों रसूखदारों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद पटना के रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।


पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। 
रूपसपुर थाने में कांड संख्या-18/23 दर्ज किया है.

रूपसपुर थाने में संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 376, 376 (डी), 420, 313, 120 (बी), 504 और 506/34 के साथ मामला दर्ज किया गया है।

पटना के दानापुर अंचल की पुलिस इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को इस केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करने वाली महिला को 12 जनवरी को थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

Raj Krishnan,Pluss news GTPL,PATNA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top