खबर राजधानी पटना से है जहां पटना की मेयर प्रत्याशी विनीता बिटटू ंिसह ने वार्ड 48 में जनसंपर्क अभियान चलाया,सैदपुर नंदकाॅलोनी मुसल्लहपुर हाट,यादव लेन महावीर लेन सििहत दर्जनें मुहल्ला में अपना सफल अभियान चलाया,
वहीे अभियान के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पटना को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना हमारा संकल्प है
इस मौके पर युवा जदयू नेता सह समाजसवेी विक्की मेहता,आदि मेहता,दिलीप मेहता,सहित सभी युवा व वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे,
इस मौके पर विभिन्न समाज के प्रबुद्ध लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ उनसे सुझाव भी लिया गया कि वार्ड को और कैसे बेहतर बनाया जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें