यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, दिसंबर 14, 2022

दूसरे दिन हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई,एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायक जय श्री राम की नारेबाजी करते रहे। बीजेपी विधायक कुढ़नी तो झांकी है,पूरा बिहार बाकी है। … प्रश्नकाल के दौरान नीतीश कुमार और विपक्षी सदस्य भीड़ गए. सीएम नीतीश ने गुस्सा गये और भाजपा सदस्यों से कहा कि तुमलोग ही शराब बिकवा रहा है। तुमलोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा..


सदन में आज एक बार फिर से सीएम नीतीश और विपक्ष के नेता विजय सिन्हा आपस में भिड़ गये। मुख्यमंत्री ने सदन में भाजपा सदस्यों को तुम-तड़ाक किया था। इससे गुस्साये विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा। माफी मांगने की बात मुख्यमंत्री जैसे ही सुने वे फिर से जोर-जोर से बोलने लगे

3..

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को नीतीश सरकार को सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विरोध झेलना पड़ा. यहां तक कि सरकार को समर्थन कर रही सीपीआई माले ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले विधायकों ने सदन के बाहर पोस्टर लहराकर धान खरीद और शिक्षक नियुक्ति के मामले में नीतीश सरकार को जिम्मेदार बनने कहा. माले विधायकों ने कहा कि हम सरकार को समर्थन कर रहे हैं. लेकिन सरकार को जनहित के मुद्दों पर सजग होना चाहिए. उन्हें किसानों और छात्रों के मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए. राज्य में लगातार किसान, छात्र और बेरोजगार उपेक्षित हैं..



4…शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। यहां छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच चुका है। इसमें सबसे अधिक जिले के मसरख निवासी लोगों की मौत हुई है। यहां के 14 लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। जबकि अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच में चल रहा है दरअसल, घटना छपरा ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है,


जहां जहरीली शराब से 14 लोगों मौत हो गई। एक साथ 14  लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया है। ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं।  पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन मौतों के लिए जिम्मेदार बताया




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top