खबर बिहार के बगहा से निकलकर सामने आ रही है जहां बगहा 2 में भ्रष्टाचार चरम सीएम पर है और आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है,मामला बाल विकास परियोजना से जुड़ा है जहां भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि कोई इसपर संज्ञान लेने वाला अधिकारी नही दिख रहा,क्यूंकि भ्रष्टाचार का चढ़ावा इस विभाग से जुड़े अधिकारी तक चढ़ाया जाता है,तस्वीरों में दिख रहा व्यक्ति कोई और नही बल्बि बाल विकास परियोजना का बड़ा बाबू विजय कुमार है,दो और शख्स जो परियोजना के लिए दलाली का काम करते है मतलब अवैद्य वसूली करके अपने अधिकारी तक पहुंचाते है,मामूली सा तनख्वाह पर काम करने वाला किरानी प्रतिदिन लाखों का वसूली करता है तस्वीरों में दिख रहा व्यक्ति 500 500 के कई सारे नोट गिनकर बड़ा बाबू को देता है
जिसके बाद बड़ा बाबू उसे अपने सामने बैठे किरानी को पैसे देता है और कहता है कौन सा इसे अपने पास रखना है मतलब ये पैसा शायद विभाग से जुड़े बड़े लोगों के पास पहुंचता है
,वही दूसरी तरफ तस्वीरों में कुर्सी पर बैठी महिला गीता कुमारी है जो महिला पर्यवेक्षक है,परियोजना से जुड़ी सभी महिला भी इनके उपर अवैद्य पैसा उगाही का आरोपी लगा रही
,इनके बैग में रखा ये पैसा भी बहुत कुछ कह रहा,गरीब महिला को ठीक से अनाज भी नही मिल रहा
सुनिए महिला क्या कह रही, जानकारी के लिए आपको बता दें कि बगहा 2 में कुल 9 महिला पर्यवेक्षक कार्यरत है वही कुल संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 364 है जहां दलालों के माध्यम से अवैद्य उगाही का खेल जारी है,बहुत जल्द हम इस मामले पर एक और स्टिंग आॅपरेशन करेंगे और विभाग से जुंड़े मंत्री जी से हमारा सवाल जवाब भी होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें