एक कलयुगी बेटे ने स्मैक के नशे में चूर मामूली विवाद पर अपनी मां को जलाकर मार डाला..मां छठ की पूजा संतान के सुख और उसकी लंबी उम्र के लिए करती है. इसी पूजा के दिन एक बेटे ने बेरहमी से अपनी मां को जला दिया. यह घटना हाजीपुर सदर थाना रामशीष चौक की है. एक कलयुगी बेटे ने स्मैक के नशे में चूर मामूली विवाद पर अपनी मां को जलाकर मार डाला.
आरोपी ने होश में आने के बाद सदर अस्पताल में बताया कि यह घटना उस समय की है, जब मां छठ का व्रत रखे हुए थी और छठ की पूजा की तैयारियां कर रही थी. आरोपी ने बताया कि उसने घर मे आग लगा दी और अपनी मां को कमरे के अंदर ही बंद कर दिया जिसके बाद आरोपी की मां घर में जिंदा जल गई.
pluss news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें