बिहार के गोपालगंज के गंडक नदी में अजीबोगरीब मछली पाई गई है. इस मछली के चार आंख और एरोप्लेन जैसे पंख हैं.ह मछली मुख्यतः अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. गंडक नदी में दोबारा इस मछली के दोबारा मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने खतरे की आशंका जताई है. यह मछली मांसाहारी होती है. यह छोटे जलीय-जीवों मा भक्षण करके नदी के पर्यावरण तंत्र को बिगाड़ देती है.
बताया गया कि सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया गांव में मंगलवार को मछुआरों ने गंडक नदी में जाल लगाया था. नदी से जाल को जब बाहर निकाला तो उसमें काफी संख्या में मछलियां मिली. जिसमें 'सकर माउथ कैटफिश' मछली मिली.मछुआरों ने मछली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया....
raj, pluss news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें