पटना के लंगर टोली चैराहा के पास हम पार्टी के श्रवण कुमार के परिवारजनों ने छठ पर्व के मौके पर 201 व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की,इस मौके पर विजय कुमार,उषा किरण,पिंकी देवी रिंकी देवी,गाीता रानी सहित दर्जनों की संख्या में महिला मौजूद रही, इस अवसर पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि महान आस्था के इस पर्व पर छठी मैया एवं सूर्य देव से हम प्रार्थना करते हैं कि देश एवं राज्य में सुख समृद्धि और शांति स्थापित हो..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें