बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में 31 मंत्रियों की शपथ ग्रहण समारोह के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिव, निगरानी जैसे अहम विभाग को अपने पास रखा हैं। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण और ग्रामीण विकास कार्य विभाग मिला है..
इससे पहले आज शपथ ग्रहण समारोह में राजद से 16, जदयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और हम से एक व एक निर्दलीय ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ दिलाई..नीतीश कुमार के पास मुख्यमंत्री के अलावा सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन सहित ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं वह रहेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग जैसे अहम विभागों का जिम्मा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें