जापानी ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा अपनी नई मिड.साइज़ एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को JDU नेता छोटू सिंह ने लॉन्च किया. यहां इसकी टक्कर सीधे हुंडई क्रेटा से होगी जो वर्तमान में इस सेगमेंट पर राज कर रही है. नई टोयोटा एसयूवी किआ सेल्टॉसए स्कोडा कुशाकए फॉक्सवैगन टाइगुनए एमजी एस्टर और अपकमिंग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी टक्कर देगी.
कंपनी ने बताया कि अर्बन क्रूजर हाइडर को चार ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. टॉप 3 वेरिएंट मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि बाकी माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएंगे. शानदार एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमए हेड.अप डिस्प्लेए वायरलेस चार्जिंगए एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंगए 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मेत कई बढ़िया फीचर्स मिलने वाले है....
रश्मि, डायरेक्टर, बुद्धा टोयोटा
सत्येन्द्र दूबे, GM, सेल्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें