राँची। झारखण्ड के न्यूज चैनल 11 के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी पर भारतीय मीडिया फेडरेशन ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराकर पत्रकार के साथ न्याय करने की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय सचिव जहीर उद्दीन खान पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल पर लगे हैं । राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली भी सूचित कर दिया गया है । भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री से पत्रकार के साथ न्याय करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार गंभीरता पूर्वक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के अस्तित्व को बचाने के लिए आगे नहीं आती है तो बड़ा मोर्चा खोला जाएगा और उनके खिलाफ प्रेस काउंसिल आफ इंडिया में शिकायत करके नोटिस जारी कराई जाएगी। अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट से हुई है। बता दें कि अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। अरुप चटर्जी की गिरफ्तारी की भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जहीर उद्दीन खान ने कड़ी निंदा की है । उन्होंने कहा कि श्री चटर्जी पर आरोप लगाया जाना और आनन-फानन में गिरफ्तारी किया जाना वह भी हथकड़ी लगाकर देश के चौथे स्तंभ पर हमला है । यह गिरफ्तारी इस तरह से की गई है जैसे जघन्य अपराध में अपराधी की गिरफ्तारी की जाती है । इस तरह से गिरफ्तारी पत्रकारों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करती है । इस तरह से गिरफ्तारी की जितनी निंदा की जाए वह कम है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें