यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जुलाई 18, 2022

बिहार के कैप्टन आनंद शहीद,सोमवारी पूजा के दौरान मंदिर में मची भगदड़,एंबुलेंस में बैठकर स्ट्रैचर से पहुंचे भाजपा विधायक,द्रौपदी मुर्मू के लिए विवादित बयान देकर तेजस्वी बुरी तरह घिर गए

1…बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से है जहां बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में LOC पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और JCO सहित दो लोग शहीद हो गए. शहीद हुए कैप्टन आनंद मूल रूप से बिहार के भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया

tEewdk”ehj esa fcgkj dk lSU; vf/kdkjh “kghn---yyu flag]iwoZ dekaMsaV]ch,l,Q


2…सावन की पहली सोमवारी के दिन बिहार में बड़ा हादसा हुआ है. घटना सीवान की है जहां के ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान हुई भगदड़ के दौरान भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस घटना से थोड़ी देर के लिए मंदिर कैंपस में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घायल दोनों महिलाओं को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, समय से एंबुलेंस नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. घटना के बाद मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. बताया जा रहा है कि सावन की पहली सोमवारी की वजह से भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान भीड़ में तीनों महिलाएं दब गईं, जिसमें से दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई,

Lkkou dh igyh lkseokjh ds fnu lhoku esa cM+k gknlk]nks efgyk dh ekSr


 

3…सावन माह की पहली सोमवरी को पटना के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।इलाके के तमाम भक्तों ने भोले शंकर पर जलाभिषेक किया और पूजन-अर्चन के बाद सुख-शांति की दुआ मांगी।हर तरफ माहौल शिवमय हो गया है। ऐतिहासिक शिवनार नीलकंठ महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भोले नाथ पर जल,बेल पत्र,पुष्प अर्पित कर भगवान की आराधना की।भक्तों ने गंगा के पवित्र जल में आस्था की डूबकी लगाई और शिव मंदिर में नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक किया।हर तरफ पहली सोमवारी की रौनक देखी गयी।भोले शंकर के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा

iVuk esa f”koeafnj esa HkDrksa dk meM+k tulSykc


 

4…वैसे तो सावन माह आते हि नेपाल सहित पुरे भारत मे माहौल शिव मय हो जाना वैदिक और पौराणिक  काल से चला रहा है। लेकिन आपको बता दें कि संम्पुर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग पहले से हि शिव उपासक रहा है। यहां के लोग प्राचीन समय मे भी  शिव उपासना किया करते रहे है। तो सावन के पवित्र महीना आते ही पुरे मिथिला क्षेत्र के लोगो को शिव अराधना मे लिन हो आस्था का अलग नजारा प्रस्तूत करते हुए देखा जाना स्वभाविक है।                   मधुबनी जिले मे जगह जगह दर्जनो शिव मंदिर ऐसे है, जिनका इतिहास रामायन, महाभारत से लेकर बेद पुरानो के पन्नो मे अंकित पाया जाता है। ऐसे हि शिवालयो मे एक नाम कपलेश्वर  का भी है। जहां साबन के पहले सोम बार को श्रध्दा से सराबोर भक्तो की काफी भीर देखी गई। वही कमला नदी जयनगर से कामर यात्रा कर सैकड़ो भक्तो ने बाबा कपलेश्वर के चमत्कारी शिव लिंग पर जल अर्पित कर मन की मूरादे पुरा करने का महादेव से याचना किया।

Lkkou dh igyh lkseokjh dks e/kqcuh gqvk f”koHkfDr e;


 

5…राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए विवादित बयान देकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुरी तरह घिर गए हैं। जिस तरह से उन्होंने द्रौपदी मुर्मू की बोलनेवाली मूर्ति से की है, उसके बाद  भाजपा सहित जदयू के तरफ से लगातार उनके बयान की निंदा की जा रही है। वहीं इस दौरान आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग देकर लौटे भाजपा के बिस्फी विधायक विधायक हरिभूषण बचौल ने भी उनके बयान को लेकर कहा है कि तेजस्वी यादव पहले मैट्रिक की परीक्षा पास कर लें। उसके बाद सभी उनके बयान को सीरियसली लेना शुरू कर देंगे। ऐसे कोई वैल्यू नहीं है

Ckhtsih fo/kk;d cpkSYk us rstLoh ij tokch geyk cksyk


 

6…देश के नए राष्ट्रपति के लिए बिहार विधानमंडल में विधायकों और एमएलसी द्वारा वोटिंग शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे सभी माननियों द्वारा वोटिंग ki gtyi है। सता पक्ष सहित विपक्ष के विधायक भी लगातार विधान मंडल पहुंच  इस दौरान सीतामढ़ी से विधायक मिथिलेश कुमार स्ट्रैचर पर लेटकर विधानमंडल पहुंचे.. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीतामढ़ी विधायक ने कहा यह हमारी जिम्मेदारी है, जिस तरह घायल होने के बाद मैं अस्पताल में इलाज कराने गया है। उसी तरह यह भी जरुरी था। इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित होने की बात कही

fo/kkueaMy esa LVªspj ij ysVdj oksV nsus igqaps chtsih fo/kk;d


 

7…भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मारी गंभीर हालत में आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती घटना के बारे में बताया गया कि भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असली चंचल गांव में हथियारबंद बाइक सवार ने युवक को गोली मारी गंभीर हालत में आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती है घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है

Hkkstiqj esa vijkf/k;ksa us ;qod dks ekjh xksyh


 

8…मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र मे एनएच 527 बी पर रविवार की देर रात बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत। बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई जब बाइक चालक दरभंगा के तरफ से अपने गांव अरेर थाना क्षेत्र के पौना गांव के लिए जा रहा था। उसी बीच एनएच 527 बी पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर जिस से बाइक पर सवार दोनो युवक सरक पर गीर पड़ा और जिसमें एक युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी तो बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई

e/kqcuh ds jfgdk esa ckbd lokj dks Vªd us dqpyk


 

 

9…मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटैया के पंचायत सरकार भवन मे मुखिया रिंकू देवी की अध्यक्षता मे विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां पंचायत सचिव कृष्ण देव गिरी एवं आवास सहायक पुरुषोत्तम पंडित का ट्रांसफर पंचायत प्रखंड क्षेत्र से बाहर होने एवम पंचायतमे नए पंचायत कर्मी के रुप मे पदस्थापित होने वाले सचिव शंभू नाथ पूर्वे  एवम आवास सहायक बैजनाथ सिंह को पदभार ग्रहण करने को लेकर पुर्व के पंचाय दोनो कर्मी का जहां भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे पंचायत से बिदा किया गया

e/kqcuh ds cklksiV~Vh esa Lokxr lekjksg dk vk;kstu


 

 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top