पटना सिटी में अपराध की योजना बनाते हुए आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.. आलमगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आयरन कसेरा के समीप छापेमारी कर लूटपाट की योजना बना रहे 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया..
सिटी एसपी पटना पूर्वी प्रमोद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आयरन कचरा पुल के समीप कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर छह अपराधियों को दबोच लिया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, और वो पूर्व में जेल जा चुके हैं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें