यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जुलाई 27, 2022

BSSC कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा, सिगरेट पीने से मना किया तो मुंह में हथियार की नली डाल दी,ट्रक मालिक की मौत,भोला यादव की ठिकानों पर CBI और इनकम टैक्स की संयुक्त रूप से छापेमारी


 

1…राजद सुप्रीमो लालू यादव के सबसे करीबी नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है. भोला यादव के दरभंगा जिला स्थित पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार सुबह भोला के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की. भोला यादव राजद के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें लालू यादव का खास माना जाता है. इसलिए उन्हें लालू का हनुमान भी कहा जाता है… चारा घोटाला सहित कई अन्य मामलों में फंसे लालू यादव पिछले कुछ वर्षों के दौरान जब भी अदालत या अस्पताल आदि में आते-जाते दिखे हैं उस दौरान भोला यादव साये की तरह उनके साथ दिखते रहे हैं. ऐसे में लालू यादव की तरह ही भोला यादव पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है...



2….बिहार की राजनीति में आज सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई है। जिस तरह से सुबह पांच बजे सीबीआई और आईटी की टीम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पूर्व ओएसडी भोला यादव के पटना और उनके पैतृक गांव पहुंची है, उसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर हो गया है। जहां राजद ने इस कार्रवाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सीबीआई को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। ताकि अपने विपक्षियों को कमजोर कर सके वहीं अब राजद के हमले के जवाब में भाजपा के नेता भी मैदान में उतर गए हैं। कहा है कि सारे घोटाले उनके कार्यकाल में हुए हैं, तो अब सीबीआई जांच कर रही है, ऐसे में उनकी बैचेनी को समझा जा सकता है


 

3…राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हनुमान और सबसे बड़ी राजदार कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला यादव की ठिकानों पर आज सीबीआई और इनकम टैक्स की संयुक्त रूप से छापेमारी हुई है। इसके साथ ही नई दिल्ली से पूर्व विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर राजद ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला शुरू कर दिया है



4…बिहार में राजद के विधायक ने अपना आपा खो दिया और बिजली काटने वाले कर्मचारियों को कनेक्शन काटने पर पीटने तक की धमकी दे डाली. मामला सीतामढ़ी से जुड़ा है जहां बिजली महोत्सव में ही विधायक ने बिजली विभाग के कर्मियों की तुलना डाकुओं से कर दी. राजद के विधायक संजय गुप्ता ने इस दौरान कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो उपभोक्ताओं की बिजली काटेगा, उसकी पिटाई होगी.सीतामढ़ी समाहरणालय में मंगलवार को बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया थाइस आयोजन में बिजली विभाग के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सरकारी अधिकारियों ने जमकर तारीफ की इसी दौरान सीतामढ़ी के बेलसंड के राजद के विधायक संजय गुप्ता बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से इतने ज्यादा आजीज दिखाई दिए की उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों की तुलना डाकुओं से कर दी गई


 

5…लगातार विवादों में रहे पटना के सचिवालय थानाध्यक्ष को हटा दिया गया है। उन्हें बाढ़ अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। पटना एसएसपी ने 5 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। वही दरोगा रैंक के दो थानाध्यक्षों को थाने की अदला बदली की है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने जिला देश जारी कर दिया है.. सचिवालय थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता को अंचल पुलिस निरीक्षक बाढ़ में पदस्थापित किया गया है। पुलिस केंद्र पटना में पदस्थापित भागीरथ प्रसाद को थानाध्यक्ष सचिवालय, मोकामा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार को कोतवाली का थाना अध्यक्ष बनाया गया है थानाध्यक्ष कोतवाली सुनील कुमार को मोकामा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस केंद्र पटना में पदस्थापित प्रदीप कुमार को बाढ़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है।


 

6…बिहार में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना के बाद अब नालंदा के राजगीर में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है. इसस पहले मंगलवार को पटना में एक संदिग्ध महिला मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे. नालंदा में मंकीपॉक्स का मरीज मिलते ही हड़कंप मच गया है.चिंता की बात इसलिए भी है क्यूंकि बिहार में फिलहाल इसके जांच की कोई सुविधा नहीं है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेकर पुणे भेज दिया है, जहां उसकी जांच की जाएगी

 

7…बड़ी खबर गया जिले से सामने रही है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से आधा दर्जन किशोर झुलस कर घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसको इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. बाकि घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.. जानकारी के मुताबिक, घटना वजीरगंज के पुनावां की है. यहां बच्चे अपने दोस्तों के साथ बारिश में पहाड़ी पर घुमने गये थे. इसी दौरान सभी वज्रपात के चपेट में गये. घटना के आधा दर्जन किशोर झुलस गये, जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है रोहतास जिला के तिलौथू से है। जहां तिलौथू थाना के भदोखरा गांव में वज्रपात से दो महिलाएं झुलस गई

 

8…खबर रोहतास जिला से है। जहां पहलेजा रेलवे स्टेशन के रेट पॉइंट करंट की चपेट में आने से एक ट्रक मालिक की मौत हो गई। गया- डीडीयू मुगलसराय रेलखंड के डिहरी तथा सासाराम रेलवे स्टेशन के बीच पहलेजा है। बताया जाता है कि रेलवे के रेक पॉइंट पर माल लोडिंग हो रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश से बचाव के लिए ट्रक पर तीरपाल लगाने लगा। इसी दौरान रेलवे के तार के चपेट में गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

करंट की चपेट में आने से ट्रक मालिक की मौत

 

9…राजधानी पटना में पुलिस के नाक के नीचे अपराधी बेखौफ नजर रहे है इसी की बानगी देखने को मिली जान गांधी मैदान से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप पर दो कुख्यात अपराधियों ने नंगा नाच किया पूरी खबर आपको तफ्तीश से बताते है दो अपराधी पेट्रोल भराने पंप आए और दोनो सिगरेट पी रहे थे तब पंप के कर्मचारियों ने सिगरेट पीने से मना किया तो इन अपराधियों ने हथियार निकलकर कर्मचारियों के मुंह में हथियार की नली डाल दी और ट्रिगर दाब दिया लेकिन गनीमत रही कि गोली छूटी नहीं तो बड़ी घटना घट जाती इसके बाद हरकंप मच गया पंप पर मौजूद लोगो ने दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर जब थाने लाई तो दोनो कुख्यात अपराधी निकले जिसमे एक सिमी नाम का अपराधी है जिसकी तूती बोलती है और कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है...


 

10…पटना के दानापुर ओपन माइंड बिरला स्कूल मे CBSE बोर्ड के 10वी एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल राज्य का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया: साइंस स्ट्रीम से आस्था सिंह ने 96 फीसदी अंक के साथ टॉप रही वही श्रेया कुमारी 95 फीसदी अंक के साथ सेकंड टॉपर रही...  आयुष पटवारी कॉमर्स स्ट्रीम मे टॉपर रहे...दोनों संकाय मे सभी 5 टॉपर को जोनल मैनेजर विजय आनंद प्रिंसिपल शोवीका यादव ने सम्मानित किया...वही 10वीं बोर्ड की परीक्षा मे अरीन्धम ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर रहा... सभी टॉपर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया..vksiu ekbaM foM+yk Ldwy esa lHh VkWij dks lEekfur fd;k x;k]]सभी छात्र छात्राए सम्मान पाकर बेहद खुश दिखे..मीडिया को अपना बयान देते हुए GM विजय आनंद और प्रिंसिपल शोवीका यादव  ने बताया कि शिक्षक और छात्र छात्राओं के मेहनत का नतीजा है जो हमारे स्कूल ने इतना बढ़िया परफॉरमेंस दिया है

 

11..अपनी मांगों के लेकर राजधानी पटना पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा किया। BSSC के बार बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मागों को पूरा करे नहीं तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने 2014 में जितने पदों के लिए बहाली निकाली थी उतने पदों को जल्द से जल्द भरा जाए

 

12..मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी अनिल यादव के घर से बरामद हुई 400 पेंटी विदेशी शराब.. जिसका स्थानीय बाजार मूल्य 50• 00000( पच्चास लाख रुपए) अंकि जा रही है।.. मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मुरली गांव में शराब का होलसेल सेंटर है जहां से विभिन्न जगहों के लिए शराब की आपूर्ति की जाती है मौका मिलते ही छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में शराब के साथ ही सात कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है..

 

13..मधुबनी जिले के पंडौल  प्रखंड मे विश्व हिन्दू परिषद की बैठक आयोजित किया गया। संगठन विस्तार हेतु आयोजित बैठक श्री राम जानकी मंदिर मोहन पुर मे आयोजित हुई। जहां पंडौल प्रखंड के दायित्व धारियों की घोषणा की गई। पंडौल प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रामवृक्ष यादव, उपाध्यक्ष दिलीप राउत एवं अर्जुन राम मंत्री पद के लिए न्यूक्त किए गए।  वही दीपक रावत बजरंग दल प्रखंड संयोजक, प्रवीण कुमार सहसंयोजक, अर्जुन कुमार एवं शंभू चौरसिया सत्संग प्रमुख, रामाशीष मंडल एवं लक्ष्मण चौधरी सह प्रमुख के तौर पर नामो की घोषणा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने संगठन विस्तार को देखते हुए इनके नामो की घोषना की।



 

 

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top