यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जुलाई 27, 2022

Open Minds A बिरला स्कूल दानापुर मे 10वीं और 12वीं के टॉपर को सम्मानित किया गया

 


पटना के दानापुर ओपन माइंड ए  बिरला स्कूल मे CBSE बोर्ड के 10वी एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल व राज्य का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया..

साइंस स्ट्रीम से आस्था सिंह ने 96 फीसदी अंक के साथ टॉप रही

वही श्रेया कुमारी 95 फीसदी अंक के साथ सेकंड टॉपर रही... 

आयुष पटवारी कॉमर्स स्ट्रीम मे टॉपर रहे...दोनों संकाय मे सभी 5 टॉपर को जोनल मैनेजर विजय आनंद व प्रिंसिपल शोवीका यादव ने सम्मानित किया...वही 10वीं बोर्ड की परीक्षा मे अरीन्धम ने 98 प्रतिशत के साथ टॉपर रहा...

सभी टॉपर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया..सभी छात्र छात्राए सम्मान पाकर बेहद खुश दिखे..मीडिया को अपना बयान देते हुए GM विजय आनंद और प्रिंसिपल शोवीका यादव  ने बताया कि शिक्षक और छात्र छात्राओं के मेहनत का नतीजा है जो हमारे स्कूल ने इतना बढ़िया परफॉरमेंस दिया है..










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top