गर्मी में या मेहनत वाला काम करने पर
पसीना आना आम बात है. कुछ लोगों को हर मौसम में पसीना आता है तो कुछ को अधिक गर्मी पड़ने पर ही पसीना आता है.जब किसी को अचानक पसीना आता है तो उसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि अचानक से पसीना आना हार्ट संबंधित गंभीर बीमारी का भी लक्षण हो सकता है. अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाए तो जान का खतरा भी हो सकता है. लेकिन सही समय पर डॉक्टर को इस बारे में बताया जाए तो यह खतरा टल भी सकता है. सामान्य से अधिक और अचानक पसीना आना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. लेकिन जब कोई एक्सरसाइज न कर रहा हो और अधिक गर्मी नहीं पड़ रही हो, यह पसीना उस समय आना चाहिए.महिलाओं को अगर रात में अधिक पसीना आता है तो वह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. हार्ट अटैक के अन्य लक्षण (Other signs of a heart attack)
- सीने में दर्द
- हाथों में दर्द
- गर्दन, जबड़े या पीठ पर दबाव
- सांस लेने में कठिनाई
चक्कर आना
- मतली या अपच
- थकान
- डिमेंशिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें