आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में माधवन ने इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका निभाई है. फिल्म में नम्बि के करियर की बुंलदियों से लेकर उनपर लगे देशद्रोह के आरोप और जिंदगी में आए काले समय तक को दिखाया गया है.रॉकेट्री के लिए माधवन ने अपने लुक पर खूब मेहनत की. साथ ही उनके काम को भी सराहा गया. हालांकि फिल्म की पहली दिन की कमाई बहुत खास नहीं हो पाई है. फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में फिल्म ने महज 75 लाख रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन किया है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया कि आर माधवन की फिल्म कमर्शियल मूवी नहीं है और ये अपनी तरह के ऑडियंस को ही अट्रैक्ट कर पाएगी. माना यह भी जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ेगा. ओम को काफी मिस रिव्यू मिले हैं. उम्मीद से उलट ओम ने पहले दिन 1.51 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. दोनों ही अपने आप में बिलकुल अलग तरह की फिल्में हैं. लेकिन फिर भी इस क्लैश से दोनों की कमाई पर असर पड़ने वाला है.
Live News
शनिवार, जुलाई 02, 2022
आर माधवन से आगे निकले आदित्य रॉय कपूर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें