पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित पिरवेश इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा 14 वर्षीय फिरदौस उर्फ कल्लू को गोली मारकर हत्या कर दिया गया जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया,
परिजनों ने कल्लू के शव के साथ अशोक राजपथ को जाम कर जमकर हंगामा किया और अपराधी की ग्रिफ्तारी की मांग की।
गौरतलब है कि एक तरफ राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव का कहर ढाया जा रहा है,तो वही दूसरी ओर लगातार हत्याओं से परिजनों में कोहराम मचा है।अशोक राजपथ पर जाम करते हुए परिजनों ने फिरदोस उर्फ कल्लू की हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
वही आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार दे आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कही।अपराधी के गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम को हटाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें