यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मई 04, 2022

नेशनल कबड्डी टीम में जिले के दो बच्चों का चयन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

 


मधुबनी जिले के शहीद भगत सिंह कबड्डी अकैडमी राजनगर के दो बच्चों का नेशनल कबड्डी टीम में चयन होने से जिले भर में खुशियों की लहर देखी जा रही है। खासकर खेल प्रेमियों एवं एकेडमी के संचालक सह कोच इशराफिल नद्दाफ के द्वारा अपने देख-रेख 55से56 बच्चो मे से तराशे गए या यूं कहें कि तैयार किए गए दर्जनों बच्चों में से दो बच्चों का चयन कबड्डी टीम अंडर 14 एवं अंडर 17 के लिए किए जाने पर खुशी का इजहार किया गया बताते चलें कि ठिकाना नहि है। वे काफी खुश नजर आ रहे है। कोच भी नेशनल कबड्डी के प्लेयर रहते हुए इन्टरनेशनल खेल चुके है। दुर्भाग्यवश बाइक दुर्घटना मे घायल हो जाने के बाद से उन्होंने आगे खेलना बंद कर दिया लेकिन अंदर हि अंदर खेल की बलखाती भावना ने इन्हें खेल से जुड़े रहने के लिए बाध्य करता रहा। तो इन्होंने भगत सिंह कबड्डी अकैडमी राजनगर राज कैंपस में चलाना शुरु किए, लगातार दो-तीन वर्षों के मेहनत के बाद दर्जनों कबड्डी के अच्छे प्लेयर को तैयार कर इन्होंने जिला स्तर पर अपने एकेडमी का पहचान स्थापित करने में कामयाब रहे हैं। इनकी कामयाबी चर्चा में तब आया जब इनके एकेडमी से दो बच्चा शिवराम कुमार एवं लक्ष्मी पासवान का चयन राष्ट्रीय टीम में हुई और इन दोनों को इंडो नेपाल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय टिम का हिस्सा बनने का बुलावा आया और जब शिवराम कुमार एवं लक्ष्मी पासवान जैसे साधारण परिवार  के बच्चो को एकेडमी के कोच, साथ खेलने वाले साथी खिलाड़ी और  अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में पाग और माला पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए खुशी खुशी नेशनल टिम के प्लेयर के रूप में प्रतिनिधित्व करने के लिए विदा किया गया


मौके पर इनके कोच इशराफिल नद्दाफ,अमरनाथ, भाजपा नेता सुजीत पासवान, पवन, श्रवण कुमार साह, सुधांशु सहित एकेडमी के मेल एवं वूमेन साथियों के साथ हि हमारे संवाददाता राजीव कुमार झा ने शिव राम कुमार एवं लक्ष्मी पासवान का हौसला अफजाई करते हुए अग्रिम शुभकामना एवं बधाई देते हुए विश्वास जाहिर किया है कि दोनो बच्चे बुलंदियो का परचम लहरा कर हि घर वापस आएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top