श्री, सुशील कुमार मोदी जी,
माननीय सदस्य,
राज्य सभा l
प्रणाम,
मेरा माननीय राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी से एक और अनुरोध है कि जिस तरह से उन्होंने सांसद व कलेक्टर को केंद्रीय विद्यालय में मिलने वाले कोटे को खत्म करने के लिए संसद में आवाज उठाया और अंतत: उसमें उन्हें सफलता भी मिली l जिसे कि भारत सरकार ने मान भी लिया और उस कोटे को समाप्त भी कर दिया l यह अच्छा हुआ सब को एक समान दर्जा मिल गया l लेकिन इससे कभी-कभी आम और गरीब अभिभावकों के भी बच्चों की का नामांकन केंद्रीय विद्यालयों में हो जाता था lउसी तरह माननीय राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी संसद में माननीय सांसदों एवं मंत्रियों को रेलवे तथा हवाई जहाज के साथ-साथ अन्य स्थानों में मिलने वाले छूट व कोटे को खत्म कराने के लिए आवाज उठाएं l और जनहित के लिए वे आवाज उठाते हैं तथा काम करते हैं इसका परिचय दें l
इतना ही नहीं जैसे अन्य केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं मिलतीl उसी तरह से माननीय सांसदों, मंत्रियों एवं विधायकों को भी उनके हट जाने के बाद पेंशन ना मिलेl इसके लिए भी माननीय राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी को सदन में आवाज उठाना चाहिएl क्योंकि केंद्रीय विद्यालय में मिलने वाले कोटे को खत्म करने के लिए आवाज उठा कर उन्होंने कहीं ना कहीं और परिचय दिया है कि वह जनहित के मुद्दों का खुलकर सदन में आवाज उठाते हैं l अगर ऐसा वो कर देते हैं तो निश्चित ही जनहित के दिशा में उनकी एक सर्वमान्य कदम होगी l लेकिन देखते हैं केंद्रीय विद्यालयों के कोटे पर तो उन्होंने आवाज उठा दियाl अब रेल में माननीय सांसदों को मिलने वाले कोटे , हवाई यात्रा में कोटा या छूट, पेंशन, आदि को बंद करने के लिए माननीय सांसद महोदय कब आवाज़ उठाते हैं l
सादर धनयवाद l
मणिभूषण प्रताप सेंगर l
अधिवक्ता l
पटना उच्च न्यायालय l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें