पटना के केंद्रीय विद्यालय के पास बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने फीता काट कर टी टाइम शॉप का उद्घाटन किए . इस मौके पर शॉप के ओनर आयुष सिंह भी मौजद रहे..भवन निर्माण मंत्री के आते ही समर्थक ने उनको फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.. टी टाइम शॉप के उद्घाटन के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने चाय की चुस्की भी लिए जिसके बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि यह एक एडवेंचर शुरुआत है जिसके लिए आयुष जी को हम शुबकामनाएं देते है..
वही आयुष सिँह ने कहाँ कि इंडिया मे इसके 2974 आउटलेट है बिहार मे पहला आउटलेट हम खोले है,इसका रेंज 10 रूपये से लेकर 99 रूपये तक है जो छात्रों के लिए किफाईती है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें