आज जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा में जदयू नेता कन्हाई पटेल के द्वारा जदयू कार्यकर्ता की अहम बैठक पटना सिटी पादरी की हवेली स्थित जदयू अतिपिछड़ा नेता राजेश पोद्दार जी के कार्यालय में आयोजित हुई । इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने महिला चर्खा समिति कन्या उच्च विद्यालय मोगलपुरा पटना सिटी वितरहित विद्यालय की रद्द की गई मान्यता को पूर्ण बहाल करने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया । और इसके तहत् माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी , माननीय शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जी एवम् शैक्षणिक निदेशक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को सूचना के अधिकार के तहत् ई मेल कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के सच्चे अनुयायी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और माननीय शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जी से नम्र निवेदन किया गया कि इस विद्यालय की मान्यता को पूर्ण बहाल कर जयप्रकाश जी के शिक्षा के प्रति किए गए नेक प्रयास को व्यर्थ होने से बचाएं ।
इस ई मेल में विद्यालय के बचाव के पक्ष में तीन दर्जन से ज्यादा कागजात के साथ फाइल किया गया । और निश्चय किया गया कि जदयू कार्यकर्ताओं की ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल का दल शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जी के सरकारी आवास के जनता दरबार में उपस्थित होकर विद्यालय के बचाव के पक्ष में बात रखेंगे। इस बैठक में जदयू नेता कन्हाई पटेल , राजमणि पण्डित , राजेश पोद्दार , अधिवक्ता रवि गुप्ता , चिकित्सक राजकुमार चौधरी , ऋषिराज मिश्रा , शैलेश कुमार , विक्की कक्कड़ , बिट्टू कुमार , पूजा पटेल , पप्पू मेहता , मन्नू चंद्रवंशी , कृष्णा पटेल , सन्नी चंद्रवंशी एवम् राजीव वर्मा इत्यादि दर्जनों लोग शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें