यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अक्तूबर 09, 2021

गंगा पथ पर मार्निंग वाकर्स की सुरक्षा के लिए वाहनों के परिचालन पर रोक लगे-मनोज कुमार


पटना सिटी में भद्र घाट से कंगन घाट के नवनिर्मित गंगा पथ पर तेज रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स लगातार मार्निंग वाकर्स को दुर्घटना ग्रस्त कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने  मार्निंग  वाकर्स के जान माल की सुरक्षा के लिए सुबह चार बजे से सात बजे तक गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने का आदेश जारी करें।आज  सुबह समय छह बजे एक बार फिर महीने में दूसरी बार  खाजेकला थाना अंतर्गत  गंगा पथ के  सीता घाट के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाईकर्स ने  साइकिल चालक  युवक को रौंदकर जख्मी कर डाला। युवक की हालत गंभीर है।उसे मॉर्निंग वाकर्स ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया।


राज कृष्णन, प्लस न्यूज़, पटना 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top