यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अक्तूबर 09, 2021

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम 28 नवम्बर 2021 को होगा

 बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा टैलेंट रिवार्ड एग्जाम मीटर (मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम) 28 नवम्बर 2021 को होगा.इस परीक्षा से चयनित प्रतिभाशाली छात्रों को भेंटर्स एंडुसर्व की ओर से लगभग 20 करोड़ तक की प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृति की सुविधा में कुल 1600 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.इस परीक्षा द्वारा छात्रों को नगद पुरस्कार,जिला रैक मेंटर्स एडुसन में नामांकन से पहले भी दिये जायेंगे..

इस परीक्षा द्वारा छात्रों को मेंटर्स एडुसर्व में नामांकन के उपरांत छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा निःशुल्क आवासीय सुविधाएं दिये जायेगे इस परीक्षा द्वारा छात्रों को मेधावी छात्रों के एचीवर्स बैच में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा...परीक्षा 20 नवम्बर 2021 को ऑफलाईन मोड में आयोजित की जायेगी इस परीक्षा में कक्षा 5वी से कक्षा 11वीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं.परीक्षा के लिए बिहार में पटना समेत पूरे 38 जिलों में तथा झारखण्ड में 12 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगे  चयनित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएंगे, जिसमें 16 करोड़ तक की छात्रवृति, 4.5 करोड़ तक का प्रोत्साहन नकद पुरस्कार एवं छात्र-छात्राओं के आवासीय व्यवस्था पर 7.5 करोड़ तक की छात्रवृति दिये जाएंगे। संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृति की सुविधा में कुल 1000 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 5वीं के 200 कक्षा 6वी के 200 कक्षा 7वीं के 200 कक्षा 8वीं के 200 कक्षा 9वीं के 200, कक्षा 10वीं के 500 एवम् कक्षा 11वीं के 100 छात्र होंगे।

पंजीयन फार्म संस्थान के सभी केन्द्रों के अलावा ऑनलाइन www.mentorsmetre.com पर भी उपलब्ध है। छात्र ऑनलाइन भी पंजीयन कर सकते हैं। ऑफलाईन पंजीयन शुल्क 200 रु० एवं ऑनलाईन पंजीयन शुल्क 100 रू० है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र 9569668800, 7544015993 14 16 17 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top