यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अक्तूबर 10, 2021

पटना-ट्रैफिक अधिकारी ने काटा चालान तो ड्राइवर ने लगाया इल्जाम, फॅसाने की धमकी


पटना: बीते दिन गांधी मैदान ट्रैफिक यातायात पोस्ट के अधिकारी ASI परशुराम सिंह  पर आरोप लगाया गया था की पानी का जार नही देने पर काटा 2500/= पच्चीस सौ रुपया का चालान लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला यह है कि चालान नो0 BR15988211007120120 

चालान तारीख: 07,10,2021 

गाड़ी नो0 :BR01GG1176  जिसका चालान नो पार्किंग एबं सरकारी आदेश का अभेलना का पेंडिंग चालान काटा गया। गांघी मैदान कारगिल चौक में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के चलते पानी के जार वाले का चालान काट दिया गया था। जिसके विरोध में जार वाले ने पानी लेने का आरोप लगाया है। क्यों कि जार और पानी यातायात पोस्ट पर पहले से ही रखा हुआ था। जो बीते दिन दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को काटा गया था। लेकिन दिनांक 07 तारीख के बजाए दिनांक 09 तारीख को आकर  वाहन मालिक द्वारा  मानसिक प्रताड़ित एबं कार्य करने में बाधा पहुँचाया जा रहा था। दूसरी ओर सबसे बड़ी बात यह है कि पटना म्यूजियम बेली रोड बिशेष चेकिंग अभियान में  पुलिस को चेकिंग करते  देख भाग खड़े होते है। इसलिए अपराधी दृष्टि कोन से देखते हुए पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था। जिससे अधिकारी और यु टूबर के बीच आना कानी हुई थी। और पब्लिक का भीड़ इकट्ठा भी हुआ था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर चालान नही लेने को लेकर यु ट्यूबर द्वारा हंगामा किया गया था।  जनता के द्वारा पुलिस के कार्य शैली को सराहनीय भी कहा गया है कि यातायत पुलिस हमलोगों की सेवा की तत्पर  है और यातायात पुलिस के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान में हमलोगों के सेफ्टी की लिया चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top