यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, अक्तूबर 11, 2021

निधि राज की किताब “कनक प्रिय की बिंदी ”का विमोचन हुआ

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था किरण दृष्टि की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के कई गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में साहित्यकार, शायर एवं कवि ने भाग लिया। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक निधि राज की किताब “कनक प्रिय की बिंदी ”का विमोचन किया गया। संस्था की ओर से अतिथियों को सम्मानित भी किया गया । संस्था के नए प्रतिष्ठान “किरण दृष्टी (पब्लिशर एन्ड डिस्ट्रीब्यूटर)” का शुभारम्भ भी हुआ ।आरंभ में संस्था के  निर्देशक मो.नसीम अख्तर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन अमृता सिन्हा  ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे भगवती प्रसाद द्विवेदी एवं राश दादा राश ।विशिष्ट अतिथि में सुजैट वर्मा, राज कुमार नाहर , उषा सिन्हा, विभा रानी श्रीवास्तव, किरण सिंह एवं निवेदिता झा। संस्था की  संस्थापक निधि राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण ठाकुर व उनके मामा श्री अमित कुमार ने की

मौके पर मो नसीम अख्तर ने उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ले जाने का एक मात्र साधन है किताबें, बगैर किताबों के हमारी ज़िन्दगी अधूरी है।इसके बगैर हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top