यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 22, 2021

पटना साहिब मे JDU नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व मे 50 से ज्यादा पौधारोपण किया गया


 जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत पर्यावरण पितामह ,वृक्ष मित्र और पद्धमविभूषित सन्तोषलाल बहुगुणा जी को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतू एवम विश्व जैविक विविधता दिवस के अवसर पर अग्निशमन केंद्र पटना सिटी परिसर में अग्निशमन केंद्र पटनासिटी के सह प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह जी के अध्यक्षता में जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में मालदा आम ,जामून , शरीफा एवं सीता अशोक के 50 से भी ज्यादा फलदार ,छायादार एवम औषधि युक्त पौधों का पौधरोपण किया गया ।



सर्वप्रथम जदयू कार्यकर्ता एवम अग्निशमन कर्मी हाथो में पौधा लेकर वृक्ष मित्र सन्तोषलाल बहुगुणा जी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया । ततपशचात पौधरोपण किया गया । फायर स्टेशन पटना सिटी के सह प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह जी ने पौधरोपण को काफी पूण्य का काम बताते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान है । इस अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल ने विश्व जैविक विविधता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैव विविधता एक प्राकृतिक संसाधन है । जिससे हमारी जीवन की सम्पूर्ण आवयश्कता की पूर्ति होती है । मानव , पशु ,पक्षी ,पेड़ पौधे , जलीय जीव‌‌ ,सूक्ष्म जीव कीड़ा मकोड़ा एवम समुंद्री जीवो सहित विभिन्न प्रकार के जीवधारी जो इस ग्रह पर हमारे सहभागी है । संसार को रहने योग्य सुन्दर स्थान बनाते है । निरन्तर विकास की चाह में मानव जाति ने पर्यावरण को असंतुलित कर दिया है । कई जीव जंतु लुप्तप्राय हो गए हैं । पर्यावरण के लिए घोर चिंताजनक बात है । इसमें जदयू के राजमणि पंडित , रेणुका कुशवाहा ,पप्पू मेहता ,रवि चौरसिया ,अग्निशमन कर्मी दिनेश राम ,रंजन प्रसाद , नेहा सिंह ,दिनेश पासवान ,विकास कुमार एवम दर्जनों लोग शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top