जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल के अध्यक्षता में पटना सिटी बेगमपुर नाला पर स्थित स्लम बस्ती के 150 से भी ज्यादा लोगों के बीच मे वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क ,डेटॉल साबुन , खाद्य सामग्री बिस्किट और नमकीन मिक्चर का पैकेट का वितरण किया गया ।
जदयू नेता कन्हाई पटेल जी ने बिमारी से बचाव के लिए लोगो को थोड़े थोड़े समय पर हाथ धोकर , 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन कर , हाथो को सेनिटाइज कर और नशापान से दूर रहकर स्वछता का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बन कोरोना बीमारी से बचने का मूलमंत्र दिया और कड़ाई से इसका पालन करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जदयू के राजमणि पंडित ,अधिवक्ता रवि गुप्ता , पूजा पटेल , कृष्णा पटेल , ऊषा देवी ,रवि चौरसिया ,प्रेम कुमार ,पप्पू मेहता ,रोहित रजक एवम दर्जनों जदयू के अन्य नेतागण शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें