न्याय-मंच, बिहार के संयोजक मनोज लाल दास "मनु" और संस्थापक सदस्य पवन राठौर ने संयुक्त प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से पूर्व सांसद आनंद मोहन को अविलंब रिहा करने की मांग की है।न्याय-मंच का मानना है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन उस गुनाह की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने किया ही नहीं। एक झूठे मामले में निर्दोष होते हुए भी भारतीय न्याय-व्यवस्था में आस्था रखते हुए पूरे धैर्य संयम और शालीनता से उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली। इतना ही नहीं पूर्व सांसद श्री मोहन कोरोना काल में अपनी सजा अवधि से 1 सप्ताह ज्यादा का कारावास की यंत्रणा सहरसा मंडल कारा में झेल रहे हैं । ऐसे में अब चाहने वालों समर्थकों के धैर्य की सीमाएं समाप्त हो रही है। विगत 19 मई को सोशल मीडिया पर ' रिलीज आनंद मोहन' और ' जस्टिस फॉर आनंद मोहन' ट्विटर ट्रेंड पर अव्वल रहा। ट्विटर ट्रेंड की अपार सफलता के बाद आज 25 मई 2021 को आनंद मोहन के समर्थकों ने बिहार ही नहीं पूरे देश में पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक अपने-अपने निजी आवासों पर बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत और सामूहिक उपवास रख बिहार सरकार से उनकी सम्मानजनक रिहाई की मांग की है।आगे मंच के संयोजक मनोज लाल दास 'मनु' ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की सजा पूरी होने के बाद एक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते भी बिहार सरकार को अविलंब रिहा कर देना चाहिए। आगे मंच के संस्थापक पवन राठौर ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल के काल-खंड को देखा जाय तो उसमें उन्होंने कई किताबें की रचनाएं की जिसमें से पर्वत पुरुष दशरथ मांझी पर लिखी गयी कहानी को सीबीएसई बोर्ड ने आठवीं की हिन्दी पुस्तक "मधुरिमा" में शामिल भी किया है जिसको पढ़कर देश के बच्चे लाभ उठा रहे हैं।
आगे पवन राठौर ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से विशेष आग्रह किया है कि सज़ा पूरी होने के साथ-साथ जेल में बिताए अच्छे आचरण और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी 'कोरोना गाइड' लाइन के दिशा- निर्देशों के आलोक में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मार्ग प्रशस्त करें।
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़, पटना
-मनोज लाल दास 'मनु'
संयोजक, न्याय-मंच,बिहार
9304865910
-पवन राठौर
संस्थापक, न्याय-मंच, बिहार
9631609251
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें