यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, मई 25, 2021

मंगल तालाब परिसर में 51 पौधे लगाकर बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

पेड़ से चिपककर बृक्ष लगाने-बचाने का संकल्प के साथ तरु मित्र बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि.....


पटना सिटी, 25 मई। पाटलिपुत्र परिषद की ओर से परिषद् के सदस्यों एवं आम लोगों ने मंगलवार की सुबह वृक्ष मित्र के रूप में प्रसिद्ध पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया और गांधी सरोवर, मंगल तालाब परिसर में 51 पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि  अर्पित की। 


परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने चिपको आंदोलन के नेता स्वर्गीय बहुगुणा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वर्षों पुराने वृक्षों को काटने का प्रखर विरोध किया था। उनके आह्वान पर ग्रामीण, खास कर महिलाएँ,  यह कहते हुए पेडों से लिपट गए थे कि यदि आरी-कल्हाड़ी चलायी जाएगी, तो पहले उन्हें काटना पड़ेगा।  श्री यादव ने कहा कि आज कोरोना काल में लोगों को हरियाली को मिटा कर, किये गए विकास का परिणाम आक्जीजन की कमी से सम्बंधित जानलेवा बीमारियों के रूप में झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्ष बचा कर ही मानव जाति को बचाया जा सकता है। 


कार्यक्रम में बरिष्ठ पत्रकार कुमार दिनेश,जवाहर प्रसाद, शंकर वर्णवाल, मनोज कुमार अग्रवाल ओंकार यादव विजय कुमार, रजनीश रंजन, महेश सरावगी, संजीव कुमार ,गोपाल माथुर सहित अन्य सदस्य सम्मिलियय हुए।

राज कृष्णन, प्लस न्यूज़ 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top