उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद विधान सभा मे पिछले सप्ताह से चलने वाली मां की रसोई भोजन थाली सेवा आज२५०बेसहारा गरीब मजदूरों को भोजन थाली सेवा प्रदान का निरंतर सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। एवं जरुरतमंद को आर्थिक सहायता दी जाती है,शुभ चिंतको के बिशेष सलाह पर दान गुप्त कर तस्वीरें नहीं लगाने का अनुरोध किया है, परन्तु संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ बिनय बिहारी भैया स्वयं साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफाम एवं हर जगह का दौरा कर पूरी निगरानी की, परन्तु भूलवश कहीं सेवा प्रदान में कमी हो एवं कोई भी बांटने की तस्वीर पटल पर छुट गई हो तो अपनी सलाह से सहयोग करें,आपका सुझाव हमें मजबूती प्रदान करेगा, सेवा प्रदान में आर्थिक मदद नही अपका मानसिक रूप से निरंतर सहभागिता की आवश्यकता है.....
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें