नए सत्र में नई ऊर्जा, नए परिधान में अचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के सभी शिक्षक तैयार हैं जो की 12 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है | उनका हौसला बुलंद और उनकी नूतन अध्यापन- शैली आपके बच्चों के भीतर जिज्ञासा, रोमांच और नई चेतना का उद्याम विस्फोट करेगी | बच्चों की तंद्रा टूटेगी और उनके भीतर ज्ञान का नया सूर्य चमकेगा | हमारा आशीर्वाद शिक्षकों के साथ ,आपके प्यारे बच्चों को मिले यही हमारी प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं प्रतिबद्धता है |
सभी बच्चों से अनुरोध है कि समय पर सभी बच्चे उपस्थित हों | आशा है आप हमारी नई शैक्षणिक परिकल्पना और सपने को साकार करने में हमारी मदद करेंगे | ये सारी बातें राज ऋषि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने अचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के नए सत्र शुरू होने के उपलक्ष्य में कहीं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें