यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 01, 2021

पटना सिटी मे केशव सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे कार्यशाला का आयोजन हुआ

 पटनासिटी,शिशु शिक्षा प्रवन्ध समिति,बिहार के तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन,केशव सरस्वती विद्या मंदिर,केशवपुरम,मरचा-मर्ची रोड में आज से शुरू हो गया।जँहा कार्यशाला का उद्घाटन विद्या भारती संस्थान के प्रदेश सचिव श्रीप्रकाश चन्द्र जसवाल और स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने किया।उद्घाटन भाषण के दौरान श्री प्रकाश चंद जसवाल ने कहा की कार्यशाला का मतलब होता है खुद को आत्म निर्भर बनाना,इसमें स्वयं का विकास होता है।और आज शिक्षा का रूप बदल चुका है,आज की नई शिक्षा नीति में पर्यावरण,प्रकृति,नदी-तालाब का संरक्षण नई तकनीकी से आत्म निर्भर बनना ताकि आप कभी भी अपने आप को बोझ न समझे।वही दूसरी ओर प्रिंसपल मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि आज की शिक्षा नीति प्रकृति और आत्म निर्भर की ओर जोड़ रहा है जिससे मानव जीवन का उदय और उनका आत्म स्वरूप मजबूत हो रहा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top