जहरीली शराब बनाने वालों पर हो 302 का मुकदमा : राजू दानवीर
नालंदा/कराय परशुराय:- जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नवादा और बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत की घटना को प्रशासन की लापरवाही बताया है। युवा परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने इन घटनाओं को लेकर कहा कि प्रशासन अगर सजग और सतर्क होती तो नवादा में 6 और बेगूसराय में 2 लोगों की मौत जहरीली शराब से नहीं होती। इसके अलावा भी कई जगह हैं, जहां ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। अब तक वे मामले संज्ञान में नहीं आये हैं। लेकिन हमें इसकी जानकारी फ़ोन से मिली है, जो प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है।
उन्होंने उक्त बातें आज नालंदा जिले के कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत अपने गाँव गालिमपुर में मीडिया से बातचीत में कहा की बिहार में शराबबंदी को भी धत्ता बताया और कहा कि सरकार एक तरफ शराबबंदी के ढिंढोरा पीटती है, लेकिन खुलेआम शराब की बिक्री चल रही है। राज्य में शराब का समानान्तर कारोबार चल रहा है। कहीं कोई बंदी नज़र नहीं आ रही है। इस व्यवस्था में बड़ी संख्या में युवा - छात्रों को पैसे के लालच में डिलवरी बॉय बना दिया गया है। इससे आम जनता परेशान हैं। कई जगहों से जहरीली शराब से मौत की सूचना आ रही है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वे जहरीली शराब पर लगाम लगाने दबिश तेज करें। जो लोग भी जहरीली शराब बनाते हैं, उन पर 302 का मुकदमा हो और राज्य में घोषित शराबबंदी को सही मायनों में अमल में लाने का काम करें। ये मांग हम और हमारी पार्टी करती है। जब प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी, तभी ज़हरीली शराब का उत्पादन बंद होगा और लोगों की जान सुरक्षित होगी।
इनपुट.. राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें