पटना के पटना कालेजिएट ग्राएंड पर प्रथम डाॅ सुनील कुमार दूबे क्रिकेट टूर्नामेंट का फॅाइनल मैच खेला गया ,यंग फाइटर सब्जीबाग और दीपक इलेवन कंकडबाग के बीच यह मैच खेला गया जिसमें दीपक इलेवन ने 100 रनों से मैच जीता,मैच हारन के बाद भी यंग फाइटर की टीम ने बढिया प्रदर्शन किया,,मैन आॅफ सिरीज का पुरस्कर यंग फाइटर के दीपू कुमार को और मैन आफ द मैच का पुरस्कर अमन को मिला, बिहार के प्रख्यात आयुवेदाचार्य व दूबे क्लिनिक के निदेशक डाॅ सुनील कुमार दूबे ने विजेती टीम को 25000 नगद पुरस्कार की राशि के साथ टाॅफी दिए तो वही हारने वाली टीम को भी 11000 नगद पुरस्कार के साथ टाफी से नवाजा कर बधाई दिए ,,इस अवसर पर युवा की भारी भीड़ देखने को मिली..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें