नीतीश कुमार के जिले में जंगलराज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रविवार को LIC अधिकारी की हत्या कर दी गई। झिंगनगर मोहल्ले में लोजपा नेता छोटेलाल यादव और उसके समर्थकों ने प्रवीण कुमार को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। छोटेलाल लोजपा का महानगर अध्यक्ष है। मारपीट में मृतक के भाई सुजीत कुमार और सुदर्शन कृष्ण घायल हो गए। सुजीत एयरफोर्स में फ्लाइंग कैप्टन के पद पर भुवनेश्वर में कार्यरत हैं। सुजीत ने बताया कि घटना के दौरान 17 बार पुलिस को कॉल किया, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची। छोटेलाल और उसके साथियों के खिलाफ प्रवीण के परिजनों ने केस दर्ज करवाया है।
Input -राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें