यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, मार्च 01, 2021

बिहार पंचायत चुनाव जिला स्तरीय चर्चा का आयोजन किया गया

 

बिहार इकाई के तत्वावधान में रविवार को विद्यापति भवन, विद्यापति मार्ग, पटना में बिहार पंचायत चुनाव जिला स्तरीय चर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। मंच का संचालन महिला प्रभारी सरोज जायसवाल एवं वरिष्ठ महामंत्री पंकज केसरी ने किया। जबकि अतिथियों का स्वागत भाषण आलोक शाह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि तथा उद्घाटन करता माननीय मंत्री श्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार को प्रदेश अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बुके, शॉल तथा अयोध्या के राम मंदिर का मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम में महिला अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा शगुन ने अतिथियों के समक्ष राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। उद्घाटन करते मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री मंगल पांडेय ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज वैश्य समाज हर क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा कर रहा है। धार्मिक तथा सामाजिक कामों में वैश्य समाज के लोग काफी आगे बढ़कर सहयोग करते रहे हैं। वैश्य समाज आर्थिक का रीढ़ समझा जाता है। वैश्य समाज टैक्स देकर ही समाज को मुख्यधारा में लाने का काम करते हैं। 




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top