दलसिंहसराय (समस्तीपुर )। कोजी स्वीट्स के संचालक कौशिक कमल को रविवार की शाम बाईक पर सवार अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया ।बताया जाता है कि कौशिक कमल अपने सह कर्मी के साथ आईबी रोड स्थित अपने घर जा रहे थे । इसी बीच घाट नवादा चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधी आये और पीछे बैठे युवक ने ताबर तोड़ पिस्टल से फायर करने लगे । बताया जाता है कि पहली गोली बायां जांघ के नीचे लगी जो आरपार होकर गोली निकल गई । दूसरी गोली जांघ में लगी जो फंस गया । आनन फनान मे अस परोस के लोगों ने जख्मी युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंह सराय में भर्ती कराया । घटना की सूचना पाते ही डीएसपी दिनेश पांडेय , अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की । जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु यहां से रेफर किया गया । परिजनों ने उसे लेकर बेगूसराय ले जाने की बात कही है ।वहीं प्रशिक्षु एएसपी हिमांशु घटना स्थलपर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गए
समस्तीपुर से सुरेश रॉय की रिपोर्ट, प्लस न्यूज़
। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें