यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जनवरी 06, 2021

पटना के कदमकुआं थाना मे बड़ी लापरवाही उजागर हुई

पटना सहित पूरे बिहार मे बढ़ते अपराध को लेकर CM से लेकर वरीय पदाधिकारी तक एक के बाद एक लगातार बैठक कर रहे है....बैठक के दौरान थानेदार के सुस्त रवैया को लेकर अब पटना पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इसी क्रम में आईजी सेंट्रल रेंज संजय सिंह कदमकुआं थाना पहुंचे जहाँ एक एक फ़ाइल को खंगाल डाला.... 

  IG संजय सिंह ने कदमकुआं थाने में घंटों बैठकर तमाम मामलों का रिव्यू किया। इस दौरान कदमकुआं थाने के रिव्यू में बड़ी लापरवाही उजागर हुई। रिव्यू के दौरान थाना में 1200 से ज्यादा मामलों के लंबित होने की जानकारी मिली है। आईजी उक्त सभी दारोगों का वेतन रोकने के निर्देश दिया... 

 रेंज आईजी ने मुस्तैदी के साथ कार्य न करने वाले थाने में पदास्थापित 2-3 पुलिस अधिकारियों को भी मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया है।

साथ ही आईजी ने कहाँ कि अगर लंबित मामलों को अगर समय पर निष्पादित नहीं हुआ तो थानेदार पर कार्रवाई होगी। वही, ट्रासफर हुए दरोगा जल्द से जल्द आकर मामले का चार्ज नही सौपेंगे तो उनपर भी विभागीय कार्रवाई होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top