यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जनवरी 02, 2021

बेल्ट्रॉन और BSSC के छात्र सरकार की नीति से परेशान

 2020 मे बिहार मे होने वाले चुनाव को लेकर CM नीतीश कुमार के नेतृत्व मे युवा को वोट बैंकिंग की तरफ रिझाने के लिए एक से बढ़ कर एक वादे किए गए..यथा..सभी विभाग मे रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी की घोषणा की गई..चुनावी शोर के बीच सबसे ज्यादा युवा को तरहीज दी गई क्यूकी नीतीश सरकार से सबसे ज्यादा युवा ही खफा थे..युवा के आक्रोश को दबाने के लिए चुनाव पूर्व और चुनाव के बाद तक वैकेंसी की घोषणा होती रही, परीक्षा भी ली गई लेकिन आजतक युवा अंधकार मे और सरकार की उम्मीद पर टिका है,bssc इंटर लेवल 2014 परीक्षा का प्रोसेस 6 साल बाद तक अधूरा है, बेल्ट्रॉन संविदा कर्मी की बात करें तो साल भर बाद भी बेरोजगार युवा के साथ सरकार का भद्दा मज़ाक आजतक जारी है, जब जब बेल्ट्रॉन ऑफिस मे जोइनिंग से जुडी जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तब तब संतुस्ट जवाब नहीं मिलता....और न जाने ऐसे कितने वैकेंसी है जिसका न तो परीक्षा ली गई और न तारीख निकाली गई.....आखिर क्यूँ नीतीश सरकार युवा के साथ छल कर रही..युवा के सब्र का ही फल है कि बिहार चुनाव मे JDU को माकूल जवाब युवाओं ने दे दिया..फिर भी सरकार की आँख नहीं खुल रही है..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top