बिगत 20 अप्रैल को पटनासिटी के नून के चौराहा पर बैंड व्यसायी सन्नी गुप्ता की हत्या में मुख्य आरोपी मो• चाँद को पटना एसएसपी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.....आपको बता दे कि मुख्य आरोपी मो• चांद सहित अन्य पांच अपराधियों ने साजिश के तहत ने सन्नी गुप्ता की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस ने मौके पर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था...इस मामले को लेकर लगातार लोगो में आक्रोश भी देखने को मिल रहा था -जिसे लेकर पुलिस पर भी दबाव बन रहा था......गिरफ्तार अपराधी से पुलिस लगातार पूछताछ करने में लगी है---
Live News
गुरुवार, अप्रैल 23, 2020
पटनासिटी-- सन्नी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patnacity
patnacity
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patnacity
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें