यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 23, 2020

जमुई के चकाई BDO द्वारा शस्त्र नियम की अनदेखी पर DGP से कार्रवाई की मांग करता हूं -PIL एक्सपर्ट मणिभूषण सेंगर


कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहाँ पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डाउन लगा है....और इसका सख्ती से पालन भी हो रहा है लेकिन अगर बिहार की बात हम करे तो यहाँ प्रशासनिक पदाधिकारी ही सरकार की नाक कटवाने मे लगे है.. कभी मन मुताबिक अपने चहेते तो पास निर्गत करने मे सरकार की नाक कटवाने मे लगे है तो कभी होम गार्ड जवान को उठक बैठक करवाने मे राज्य की बदनामी को लेकर सुर्खियों मे रहते है..तो कभी लॉक डाउन मे मछली भोज मे सुर्खियां बटोरते दिखे.... अब एक और नया और ताज़ा मामला सामने आया है जो बिहार के जमुई जिला के चकाई से निकल कर सामने आया है जहाँ एक BDO द्वारा दारोगा विंध्याचल सिंह पर पिस्टल ताना गया है...जिसके बाद महकमे मे हड़कंप मचा है..अब हम आपको पूरा मामला बताते है...
दलअसल लॉक डाउन को लेकर जमुई के चकाई मे पुलिस द्वारा गाड़ी चेकिंग हो रही थी,  इसी दौरान सामने से एक गाड़ी आ रही थी जिसमे 5 लोग बैठे थे और गाड़ी के आगे BDO चकाई लिखा था, 5 लोगों का बैठना जो पूरी तरीके से लॉक डाउन का उल्लंघन था..गाड़ी रोके जाने से नाराज BDO साहेब ने दारोगा पर अपना लाइसेंसी पिस्टल तान दी..BDO पर कार्रवाई की मांग को लेकर दारोगा कह रहे है की सारी घटना CCTV मे कैद है.... अब ऐसे मे सवाल उठता बिहार के DGP गुप्तेस्वर पांडेय के निर्देश को लेकर जिसमे उन्होंने कहाँ था कि लॉक डाउन मे कोई भी सरकार पिस्टल लेकर नहीं चलेगा, नहीं तो पकड़े जाने पर fir दर्ज होगी....पटना हाई कोर्ट के जनहित याचिका एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने DGP के शस्त्र नियम के निर्देशों की धज़्ज़ि उड़ाने वाले और गाड़ी चेकिंग के दौरान जमुई दारोगा पर पिस्टल तानने वाले BDO पर कार्रवाई की मांग कर डाली....
ब्यूरो रिपोर्ट, राज कृष्णन
प्लस न्यूज़, पटना
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top