यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, दिसंबर 01, 2019

जख्मी प्रेमिका निधि की हालत अभी भी नाजुक

Patna--गर्लफ्रेंड को गोली मारने और खुद खुदकुशी करने के चर्चित मामले में जख्मी प्रेमिका निधि की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. निधि जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. . ब्रेन में काफी नजदीक से गोली मारने के कारण उसकी दिमाग की नसों को अधिक नुकसान पहुंचा है. जटिल स्थिति को देखते हुए ही अबतक निधि का ऑपरेशन नहीं किया गया है.निधि और चेतन के पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. चेतन सीतामढ़ी जिले के परिहार का रहने वाला था जबकि निधि सीतामढ़ी शहर में रहती थी. दोनों के बीच अटूट प्यार था.. एल एन मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में एडमिशन शायद दोनों के बीच खाईं बन गया. यहां कालेज में उसके नए दोस्त बन गए. चेतन आनंद पटना आकर निधि से मिला करता था. लेकिन जो अपनापन उसे निधि से सीतामढ़ी में मिलता था, वह पटना में नहीं दिख रहा था. चेतन को यह बुरा लग रहा था. फोन को निधि इग्नोर करती थी. रिसीव करने पर भी जल्दी से फोन रखना चाहती थी. सूत्रों की मानें तो जब चेतन निधि से मिलने पटना आया था, तो इस दौरान निधि के मोबाइल पर उसके फ्रेंड्स के कॉल आया करते थे. ऐसे में चेतन को लगा कि निधि की लाइफ में उसकी अहमियत अब कम होते जा रही है. चेतन और निधि के मोबाइल की जांच फोरेंसिक स्पेशलिस्ट कर रहे हैं. मोबाइल फोन इस केस की गिरह खोलने में एक अहम भूमिका निभा सकता है. शायद इसमें कई क्लू पुलिस को मिल सकते हैं. 

              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top