बॉलीवुड में आए दिन कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सुनने को मिलते ही रहते हैं.इसी कड़ी में एक और नाम अब जुड़ चूका है .. ये और कोई नहीं बल्कि अपने बयानों और बोल्डनेस को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत हैं. उन्होंने अपने साथ हुई कई हैरान कर देने वाली घटनाओं का खुलासा किया है.राखी का कहना है कि 'मैं यहां आई और मैंने सबकुछ अपने दम पे हासिल किया.राखी ने आगे कहा कि 'जब मैं अपनी तस्वीरें लेकर जाती थी, तो वो मुझे बुलकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया करते थे. मैं किसी तरह मुश्किल से वहां से निकलकर भागती थी'. राखी ने गरीबी में गुजारे दिनों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि 'मेरा मां अस्पतालों से कचरा उठाने का काम करती थी. तब हमारे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. हम दोनों लोगों का बचा हुआ खाना खाते थे'.
Live News
गुरुवार, नवंबर 28, 2019
मुझे अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर देते थे डायरेक्टर'--
Labels:
Bigbreaking
entertainment
Hindi
Hindi
Labels:
Bigbreaking,
entertainment,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें