आये दिन राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है....ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी मोड़ के पास का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक निजी बैंक के कर्मचारी को गोली मार दी, और लगभग लाख रुपए लूटकर फरार हो गये....
घायल निजी बैंक कर्मी
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक” का कर्मचारी मोहम्मद दिलशाद बाइक पर सवार होकर बजरंग पुरी के रास्ते पटना लौट रहा था। इसी दौरान बजरंगपुरी मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने उसे दो गोली मार दी
A social journalist, reporting on social and crime happening in the city of Patna along with the other places in the state of Bihar & Jharkhand.
Contact Me at my whatsapp - +91 (8521)(327574)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें