महाराष्ट्र की राजनीति में अब से कुछ देर में नया इतिहास रचा जाना है. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे. मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, जिसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज शाम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि राज ठाकरे उद्धव के चचेरे भाई हैं, कुछ साल पहले उन्होंने शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी....ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई ठाकरे परिवार से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन रहा है. शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ समारोह के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, साथ ही 6000 स्क्वायर फीट का एक मंच तैयार किया गया है कि जिसमें करीब 100 वीआईपी मेहमान होंगे. इसके साथ ही मैदान में 20 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें