डिप्रेशन (Depression) के शिकार लोगों के लिए Good News है. अगर एंटी-डिप्रेसेन्ट दवाएं (Anti-Depressant Medicine) आप पर असर नहीं कर रहीं हैं तो यह खबर आप के लिए है. वैज्ञानिकों ने एक शोध (Scientific Research on Depression) में पाया है कि दर्दनिवारक (Painkiller Medicine) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-Inflammatory) दवाओं से भी डिप्रेशन का इलाज (Treatment of Depression) संभव है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015-16 के भारतीय राष्ट्रीय मेंटल हेल्थ सर्वे में बीस में से एक भारतीय को अवसाद का शिकार पाया गया. यह नहीं 15 प्रतिशत भारतीयों को मानसिक रोगों से जुड़ी देखभाल की जरुरत है. 2012 में 2.58 लाख आत्महत्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकतर 15-49 उम्र समूह के पाए गए.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015-16 के भारतीय राष्ट्रीय मेंटल हेल्थ सर्वे में बीस में से एक भारतीय को अवसाद का शिकार पाया गया. यह नहीं 15 प्रतिशत भारतीयों को मानसिक रोगों से जुड़ी देखभाल की जरुरत है. 2012 में 2.58 लाख आत्महत्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकतर 15-49 उम्र समूह के पाए गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें