यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 29, 2019

BPSC 65th Exam PT: ब‍िहार लोक सेवा आयोग ने जारी की 65वीं पीटी मॉडल

ब‍िहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने 65वीं पीटी का उत्‍तर मॉडल रिलीज कर द‍िया है. छात्र 11 नवंबर तक आपत्‍त‍ि दर्ज कर सकते हैं. उम्‍मीदवार ज‍िस प्रश्‍न के ल‍िये आपत्‍त‍ि दर्ज कर रहे हैं, उसके एवज में उन्‍हें ईबुक या बुक देना होगा. प्रश्‍नों के उत्‍तर को लेकर किताब का जिक्र जरूरी है, क्‍योंकि इसके ब‍िना आपत्‍त‍ि स्‍वीकार नहीं की जाएगी. ब‍िहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं प्रारंभ‍िक परीक्षा अक्‍टूबर में आयोजित की थी.

                                          Image result for bpsc result
                                        
बता दें क‍ि परीक्षा के ल‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन करने वाले उम्‍मीदवारों में 70 फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्‍थ‍ित रहे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों के अनुसार इस बार परीक्षा में पूछे गए प्रश्‍न कठ‍िन थे. हालांक‍ि कुछ प्रश्‍न ऐसे भी थे ज‍िसे लेकर उम्‍मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top